दिल्ली-NCR में बारिश से तापमान में गिरावट, ऑरेंज अलर्ट जारी

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार सुबह से हो रही बारिश से तापमान में गिरावट आई है. आईएमडी ने आज राष्ट्रीय राजधानी के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है क्योंकि हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. इसके अलावा, अगले दो दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है क्योंकि दिल्ली में आंधी और घने कोहरे की संभावना है.

मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ और इस्टर्न विंड के संपर्क में आने की वजह से दिल्ली एनसीआर में बारिश हुई है. दिल्ली में बारिश की वजह से साउथ, सेंट्रल और नॉर्थ दिल्ली के कई इलाकों में यातायात पर असर पड़ा है. कई स्थानों में भारी जाम का नजारा देखने को मिला.

वहीं, अगले पांच दिनों तक दिल्ली के तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा. न्यूनतम तापमान 2 जनवरी तक गिरकर 9 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है. जबकि अधिकतम तापमान 22 से 23 डिग्री के बीच रहने की संभावना है.

error: Content is protected !!