तेलंगाना: 5 दिन से सुरंग में फंसे मजदूर, रैट माइनर्स को सौंपा गया बचाव कार्य

तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले में श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल सुरंग में बीते पांच दिनों से फंसे मजदूरों को बाहर निकालने की कोशिश जारी है. अंदर फंसे हुए मजदूरों से अभी तक कोई संपर्क स्थापित नहीं हो पाया है, लेकिन NDRF टीम के लोग मंगलवार को ढहने वाली जगह तक पहुंचने में सफल रहें.

बता दें कि रैट माइनर्स को अंदर फंसे मजदूरों को बाहर निकालने का काम दिया गया है. रैट माइनर्स ने 2023 में उत्तराखंड की सिलक्यारा टनल में फंसे 41 मजदूरों को सही-सलामत बाहर निकाला था. फिलहाल रैट माइनर्स अंदर जाने के रास्तों का आकलन कर रहे हैं.

वहीं, उपमुख्यमंत्री ने बताया कि सुरंग ढहने के कारण मलबे और पानी का तेज बहाव बाधा बन रहा है. बचाव दल को सुरंग में ऑक्सीजन पहुंचाने और पानी निकालने में भी दिक्कत हो रही हैं. उन्होंने यह भी बताया कि सुरंग में मिट्टी और मलबे को हटाने के लिए कन्वेयर बेल्ट को फिर से शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है.

error: Content is protected !!