तेलंगाना: केमिकल फैक्ट्री में भीषण धमाका, 10 मजदूरों की मौत

तेलंगाना से भीषण अग्निकांड की खबर सामने आ रही है. यहां पशमीलाराम में सिगाची केमिकल इंडस्ट्री में आग लगने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई जबकि 15 से 20 लोग घायल बताए जा रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार फैक्ट्री में रिएक्शन विस्फोट के कारण आग लगी. तेलंगाना टुडे के अनुसार, विस्फोट के कारण कई श्रमिकों के फंसे होने की भी आशंका है. रिपोर्ट के अनुसार, घटनास्थल पर 11 दमकल गाड़ियां तैनात की गई हैं और आग बुझाने का काम जारी है. फंसे हुए श्रमिकों को खोजने के लिए बचाव और खोज दल भी घटनास्थल पर तैनात किए गए हैं.

तेलंगाना अग्निशमन अधिकारियों ने कहा 11 दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गई हैं. करीब 15-20 लोग घायल हुए हैं. संगारेड्डी के पुलिस अधीक्षक परितोष पंकज ने कहा अभी तक हमें कोई शव बरामद नहीं हुआ है, बचाव अभियान जारी है, हम कुछ समय में जानकारी देंगे. आगे की जानकारी की प्रतीक्षा है.

error: Content is protected !!