तेलंगाना: फायरब्रांड नेता टी राजा ने बीजेपी से दिया इस्तीफा

तेलंगाना में भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लगा है. यहां बीजेपी के फायरब्रांड नेता और गोशामहल सीट से विधायक टी राजा सिंह ने पार्टी इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष जी किशन रेड्डी को अपना इस्तीफा भेज दिया है. बता दें कि आलाकमान ने एन रामचंद्र राव के नाम पर राज्य बीजेपी अध्यक्ष के पद पर सहमति जताई है. इसी से नाराज होकर टी राजा सिंह ने अपना इस्तीफा दिया है.

टी राजा सिंह ने कहा बहुत से लोगों की चुप्पी को सहमति नहीं समझा जाना चाहिए. मैं सिर्फ अपने लिए नहीं, बल्कि उन अनगिनत कार्यकर्ताओं और मतदाताओं के लिए बोल रहा हूं. जो हमारे साथ आस्था के साथ खड़े थे और जो आज निराश महसूस कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा भले ही मैं पार्टी से अलग हो रहा हूं, लेकिन मैं हिंदुत्व की विचारधारा और हमारे धर्म और गोशामहल के लोगों की सेवा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हूं. मैं अपनी आवाज उठाता रहूंगा और हिंदू समुदाय के साथ और भी अधिक मजबूती से खड़ा रहूंगा.

error: Content is protected !!