पार्टी और परिवार से निष्कासित चल रहे राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने बड़ा ऐलान किया है. तेज प्रताप यादव ने घोषणा की है कि वह आगामी विधानसभा चुनाव में वैशाली जिले की महुआ सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लडेंगे. तेज प्रताप यादव वर्तमान में समस्तीपुर जिले की हसनपुर सीट से विधायक हैं.
उन्होंने कहा, ‘हां, इस बार मैं महुआ विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लडूंगा. मेरे विरोधियों को जरूर खुजली होने लगी होगी.’ उन्होंने दावा किया कि उन्हें जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है और बडी संख्या में लोग उनके ‘टीम तेज प्रताप यादव’ नामक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जुड रहे हैं, जिसके जरिए वे लोगों तक पहुंच रहे हैं.
बता दें कि कुछ दिन पहले तेज प्रताप यादव की तस्वीरें एक महिला के साथ वायरल होने के बाद काफी चर्चा का विषय बन गया था, जिसके बाद राजद सुप्रीमो लालू यादव ने अपने बेटे तेज प्रताप को पार्टी से और परिवार से निष्कासित करने का ऐलान कर दिया था. बाद में तेज प्रताप ने महिला से रिश्ते को लेकर हामी भरी थी और कहा था कि हां, मैंने प्यार किया है. अब तेज प्रताप बिहार विधानसभा चुनाव में अलग रंग लेकर उतरे हैं.
