तेज प्रताप यादव ने बनाई नई पार्टी ‘जनशक्ति जनता दल’, महुआ से लड़ेंगे चुनाव

बिहार की राजनीति में नया मोड़ आ गया है. पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने अपनी नई राजनीतिक पार्टी ‘जनशक्ति जनता दल’ की घोषणा कर दी है. पार्टी का चुनाव चिन्ह ब्लैक बोर्ड रखा गया है, और इसका फोकस सामाजिक न्याय, अधिकार और सम्पूर्ण परिवर्तन पर होगा. तेज प्रताप ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर पार्टी का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “हम बिहार के संपूर्ण विकास के लिए समर्पित हैं और एक नई व्यवस्था के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध हैं.”

पार्टी के पोस्टर में महात्मा गांधी, डॉ. भीमराव अंबेडकर, जयप्रकाश नारायण, राम मनोहर लोहिया और कर्पूरी ठाकुर की तस्वीरें शामिल की गई हैं. हैरानी की बात यह है कि लालू प्रसाद यादव, जो तेज प्रताप के पिता हैं, उन्हें पोस्टर में जगह नहीं दी गई है. तेज प्रताप ने घोषणा की है कि वे आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में फिर से महुआ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे, जिसे उन्होंने अपनी “कर्मभूमि” बताया। उन्होंने दावा किया कि अगर कोई और वहां से चुनाव लड़ेगा, तो जनता उसे हरा देगी. गौरतलब है कि हाल ही में पारिवारिक विवादों के चलते लालू यादव ने तेज प्रताप को पार्टी और परिवार दोनों से बाहर कर दिया था। इसके बावजूद तेज प्रताप ने अब अपनी स्वतंत्र राजनीतिक राह पर कदम बढ़ा दिया है.

error: Content is protected !!