तेज प्रताप यादव ने सरकार से की सुरक्षा की मांग, बोले-जान को है खतरा

बिहार के पूर्व मंत्री और आरजेडी से निलंबित राजद नेता तेज प्रताप यादव ने अपनी सुरक्षा पर चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा कि इस वक्त वे असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. तेज प्रताप ने सरकार से उनकी सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाए जाने की मांग की है. तेज प्रताप यादव ने कहा कि बिहार की जनता ने देखा है कि किस तरह पार्टी के चार-पांच सदस्यों की ‘साजिश’ के कारण उन्हें आरजेडी से निष्कासित किया गया. उन्होंने जोर देकर कहा कि वह किसी के दबाव में नहीं आएंगे. जो लोग साजिश कर रहे हैं, उन्हें वह चुनौती देते हैं.

तेज प्रताप यादव ने कहा कि अब वह जनता के बीच जाएंगे और लोग ही उन्हें न्याय दिलाएंगे. उन्होंने कहा कि बड़े भाई के तौर पर वे चाहते हैं कि तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री बनें. तेज प्रताप यादव ने कहा कि उनके निजी जीवन पर जो सवाल उठाए जा रहे हैं, वह असहनीय है. जरूरत पड़ने पर वह न्यायालय की शरण लेंगे ताकि उन्हें इंसाफ मिल सके.

error: Content is protected !!