प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कर्नाटक के दौरे पर हैं. उन्होंने बेंगलुरु में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस दौरान पीएम मोदी ने एक जनसभा को संबोधित किया. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में ऑपरेशन सिंदूर पर बोलते हुए कहा कि वह ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद पहली बार बेंगलुरु आए हैं. पीएम मोदी ने कहा, ‘ऑपरेशन सिंदूर की सफलता हमारी तकनीक और रक्षा क्षेत्र में मेक इन इंडिया की शक्ति के कारण है. बेंगलुरु और कर्नाटक के युवाओं ने इसमें बहुत योगदान दिया है.
पीएम मोदी ने कहा ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना की सफलता, सीमा पार कई किलोमीटर तक आतंकवादी ठिकानों को नष्ट करने की हमारी क्षमता और आतंकवाद के बचाव में आए पाकिस्तान को कुछ ही घंटों में घुटने टेकने पर मजबूर करने की हमारी क्षमता देखी गई. पूरी दुनिया ने इस नए भारत का चेहरा देखा है. पीएम मोदी ने 15,610 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली बैंगलोर मेट्रो फेज-3 परियोजना की आधारशिला रखी. इस परियोजना की कुल लंबाई 44 किलोमीटर से अधिक होगी और इसमें 31 एलिवेटेड स्टेशन होंगे.
