अभिनेता इमरान हाशमी और यामी गौतम की आगामी फिल्म ‘हक’ का टीजर जारी हो गया है. इस फिल्म में एक महिला की कहानी दिखाई गई है जो अपने पति से परेशान है और अपने हक के लिए न्याय की मांग करती है. कहानी में महिला अपने अधिकारों के लिए लड़ती हुई सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचती है. टीजर में दिखाया गया है कि इमरान हाशमी और यामी गौतम के बीच विवाद होता है, जिसमें यामी कई आरोप लगाती हैं और इंसाफ के लिए अदालत का रुख करती हैं. फिल्म का विषय भारत के चर्चित शाह बानो केस पर आधारित है, जो 1970 के अंत और 1980 के शुरुआती दशक में न्याय और धर्मनिरपेक्ष कानून पर बड़ा प्रभाव डालने वाला मामला था. ‘हक’ का निर्देशन शुपर्ण एस वर्मा ने किया है, और यह फिल्म 7 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म जंगली पिक्चर्स के तहत, इनसोम्निया फिल्म्स और बावेजा स्टूडियोज के सहयोग से निर्मित है.
