सिडनी टेस्ट के पहले दिन 185 रनों पर ढेर हुई टीम इंडिया

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में खेले जा रहे पांचवे टेस्ट के पहले दिन भारतीय टीम मात्र 185 रन पर ढेर हो गई है. सिडनी टेस्ट में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. केएल राहुल को सेट होने से पहले ही स्टार्क ने प्वेलियन की और चलता किया. इसके बाद यशस्वी जायसवाल को 10 रन के निजी स्कोर पर स्कॉट बोलैंड ने चलता कर दिया. गिल और कोहली भी कुछ देर तक क्रीज पर टिके लेकिन कोहली भी 17 रन बनाकर आउट हो गए. शुभमन गिल लंच से ठीक पहले बेहद ही खराब शॉट खेलकर आउट हो गए.

सिडनी टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म हो चुका है. भारत ने पहली पारी में ऑल आउट होने तक 185 रन बनाए हैं. इस दौरान ऋषभ पंत ने 40 रनों की अहम पारी खेली, उन्होंने 3 चौके और 1 छक्का लगाया. शुभमन गिल 20 रन और विराट कोहली 17 रन बनाकर आउट हुए, कप्तान जसप्रीत बुमराह ने 22 रनों का योगदान दिया. हालांकि ऋषभ पंत लय में थे और अच्छा खेल रहे थे. इस दौरान उन्होंने कुछ अच्छे शॉट भी लगाए, लेकिन 40 रन पर वह भी बोलैंड का शिकार बन गए. इसके बाद अगली ही गेंद पर नीतिश कुमार रेड्डी भी आउट हो गए. इस तरह टीम इंडिया एक बार फिर औंधे मुंह गिर गई है.

error: Content is protected !!