46 रन पर ऑल आउट हुई टीम इंडिया, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारत को किया ट्रोल

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इस मैच का पहला दिन धुलने के बाद दूसरे दिन के खेल में लंच के बाद टीम इंडिया की पहली पारी 31.2 ओवर में मात्र 46 रन पर ही सिमट गई. विराट कोहली, सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, केएल राहुल, रविचंद्रन अश्विन बिना खाते खोले ही आउट हो गए. ऋषभ पंत (20 रन) और यशस्वी जायसवाल (13 रन) ही दो ऐसे बल्लेबाज रहे, जो दहाई का आंकड़ा छू सके.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारत के एडिलेड में हुए 36 रन पर ऑलआउट होने का वीडियो शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘क्या ‘ऑल आउट 46’ नया ‘ऑल आउट 36’ है?’ वहीं, माइकल वॉन ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘भारतीय फैंस, उजले पक्ष को देखो… कम से कम तुम 36 से आगे निकल गए.

error: Content is protected !!