टाटा मोटर्स ने बढ़ाए कॉमर्शियल वाहनों के दाम, पढ़िए

टाटा मोटर्स के बस, ट्रक या अन्य वाणिज्यिक वाहन खरीदने का मन बना रहे है तो अब आपको इसके लिए कुछ और अधिक पैसे खर्च करने पड़ सकते है। जी हां, टाटा मोटर्स ने अपने कॉमर्शियल वाहनों की कीमत 2% तक बढ़ाने का फैसला किया है। यह नई दरें 1 अप्रैल से लागू होंगी। कंपनी का कहना है कि लागत बढ़ने की वजह से यह कदम उठाना जरूरी हो गया है। इससे पहले मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने भी अप्रैल से अपनी गाड़ियों की कीमत 4 फीसदी तक बढ़ाने की घोषणा की थी।

टाटा मोटर्स की मानें तो इनपुट लागत बढ़ने के कारण यह प्राइस हाइक की जा रही है। अलग-अलग मॉडल और वैरिएंट के हिसाब से यह बढ़ोतरी अलग-अलग होगी। इसका मतलब है कि हर गाड़ी पर एक समान बढ़ोतरी नहीं होगी। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी है। टाटा मोटर्स ने कहा कि भारत की सबसे बड़ी कॉमर्शियल वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपने सभी कमर्शियल वाहनों की कीमतों में 2 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की है और यह 1 अप्रैल 2025 से प्रभावी होगी।

बता दें कि भारतीय ऑटो इंडस्ट्री कई तरह की मुश्किलों का सामना कर रही है। कच्चे माल की कीमत बढ़ रही है, सामान लाने-ले जाने का खर्च बढ़ गया है और सप्लाई चेन में भी दिक्कतें आ रही हैं। सप्लाई चेन का मतलब है कि सामान बनाने के लिए जो चीजें चाहिए होती हैं, उन्हें लाने में परेशानी हो रही है। टाटा मोटर्स और मारुति सुजुकी के बाद दूसरी कंपनियां भी ऐसा कर सकती हैं। आशंका है कि वे भी अपनी गाड़ियों की कीमत बढ़ा सकती हैं।

error: Content is protected !!