तमिलनाडु के करूर जिले में तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) प्रमुख और अभिनेता से नेता बने विजय की चुनावी रैली के दौरान रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया. खचाखच भरी रैली में अचानक मची भगदड़ में 16 महिलाओं और 10 बच्चों समेत कम से कम 39 लोगों की जान चली गई, जबकि 51 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हैं और उनका इलाज गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में जारी है.
बताया जा रहा है कि भीड़ बेकाबू हो गई थी और गर्मी के चलते कई लोग बेहोश होने लगे. हालात इतने बिगड़ गए कि विजय को अपना भाषण बीच में ही रोकना पड़ा. चश्मदीदों के मुताबिक, भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया, जिससे भगदड़ और तेज हो गई.
मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने इस हृदयविदारक घटना पर गहरा शोक जताया है. उन्होंने मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये और घायलों को 1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. साथ ही, एक सेवानिवृत्त उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की अध्यक्षता में जांच आयोग का गठन किया गया है.
जिला पुलिस ने टीवीके के करूर जिला सचिव मथियाझगन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. विपक्षी एआईएडीएमके सहित तमिलनाडु की समूची राजनीति ने इस हादसे पर दुख जताया है. विजय, जिन्होंने फरवरी 2024 में टीवीके की स्थापना की थी, 2026 के विधानसभा चुनावों के लिए राज्य भर में सक्रिय प्रचार कर रहे हैं.
