Tamil Nadu

तमिनाडु के नेता तमिल में हस्ताक्षर नहीं करते.., PM Modi का स्टालिन पर तंज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी रविवार को रामेश्वरम में पंबन ब्रिज का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन पर भाषा विवाद के बीच तंज कसा. पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें तमिलनाडु के नेताओं के कई पत्र मिलते हैं,लेकिन उनमें से किसी पर भी तमिल में उनके हस्ताक्षर नहीं होते हैं.

उन्होंने कहा कि अगर उन्हें अपनी भाषा पर वाकई गर्व है, तो उन्हें कम से कम अपने नाम पर तमिल में हस्ताक्षर तो करने चाहिए. अगर हमें तमिल पर गर्व है, तो मैं सभी से अनुरोध करूंगा कि वे कम से कम अपने नाम पर तमिल में हस्ताक्षर करें.

पीएम मोदी ने तमिलनाडु के सीएम एसके स्टालिन से अपील करते हुए आग्रह किया कि गरीब बच्चों की सुविधा को ध्यान में रख प्रदेश सरकार मेडिकल कोर्स तमिल भाषा में कराए. मैं तमिलनाडु सरकार से कहना चाहता हूं कि वे तमिल भाषा में मेडिकल कोर्स जारी करें, ताकि अंग्रेजी न जानने वाले गरीब परिवार के बेटे-बेटी भी डॉक्टर बन सकें.”

उन्होंने कहा, “तमिलनाडु में 1400 से ज्यादा जनऔषधि केंद्र हैं. यहां 80 फीसदी डिस्काउंट पर दवाएं मिलती हैं. इससे भी तमिलनाडु के लोगों की 7 हजार करोड़ रुपये की बचत हुई. देश के नौजवानों को डॉक्टर बनने के लिए विदेश जाने की मजबूरी नहीं रहेगी. इसके लिए बीते सालों में तमिलनाडु को 11 मेडिकल कॉलेज मिले हैं. अब गरीब से गरीब बेटा-बेटी भी डॉक्टर बन सकते हैं.

error: Content is protected !!