Bihar

बिहार में नई सरकार का शपथ ग्रहण: कड़े सुरक्षा इंतज़ामों के बीच पटना का गांधी मैदान, तैयारियों के अंतिम चरण में

पटना का गांधी मैदान इन दिनों नए राजनीतिक अध्याय के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार नजर आ रहा है। 20 नवंबर को होने वाले मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर पूरे क्षेत्र में गतिविधियाँ तेज हो गई हैं। पूरा मैदान प्रशासनिक नियंत्रण में ले लिया गया है और तैयारियों को अत्यंत गोपनीयता एवं सतर्कता के साथ अंतिम रूप दिया जा रहा है। विशाल पंडालों, जर्मन हैंगर संरचनाओं और दो बड़े मंचों का काम तेजी से पूरा किया जा रहा है।

इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और विभिन्न राज्यों के कई मुख्यमंत्री शामिल होने वाले हैं। वीवीआईपी उपस्थिति को देखते हुए सुरक्षा को उच्चतम स्तर पर ले जाया गया है। गांधी मैदान का कोई भी कोना सुरक्षा जांच से अछूता नहीं है। बम निरोधक दस्ते, डॉग स्क्वॉयड और फायर यूनिट लगातार जांच में जुटे हुए हैं, जबकि एसपीजी की तैनाती भी तय मानी जा रही है।

पूरे क्षेत्र में हाई-टेक सीसीटीवी का जाल बिछा दिया गया है। 128 आधुनिक कैमरे मैदान के भीतर और आसपास की हर हलचल पर नज़र रख रहे हैं। कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से इन सभी कैमरों की लाइव मॉनिटरिंग की जा रही है और सोमवार से ही नेटवर्क तथा तकनीकी प्रणाली की जांच शुरू हो चुकी है।

जिले में पदाधिकारियों की छुट्टियों पर रोक लगा दी गई है ताकि व्यवस्था में किसी तरह की कमी न रह जाए। ट्रैफिक रूट भी समारोह के दिन बदल दिया जाएगा और भीड़ प्रबंधन के लिए विशेष प्लान तैयार हो रहा है। गांधी मैदान इन तैयारियों के साथ केवल एक आयोजन स्थल भर नहीं रह गया है, बल्कि यह नई सरकार के कार्यकाल की शुरुआत का प्रतीक बन गया है। प्रशासन इस ऐतिहासिक दिन को यादगार बनाने के लिए हर स्तर पर मुस्तैदी से जुटा है।

error: Content is protected !!