स्वाति मालीवाल ने लगाया पंजाब में अवैध खनन का आरोप, वीडियो किया शेयर

आम आदमी पार्टी की सांसद और दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष अपनी ही पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं. वे लगातार अरविंद केजरीवाल और आप पर हमलावर हैं. उन्होंने अब अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है.

स्वाति मालीवाल ने कल ही आरोप लगाते हुए कहा था कि पंजाब में भ्रष्टाचार का बोलबाला है. यहां जगह-जगह अवैध बालू खनन हो रहा है, ट्रांसफर और पोस्टिंग में भ्रष्टाचार हो रहा है. पंजाब के लोग और कई विधायक इस स्थिति से गुस्से में हैं. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली में हार के बाद पंजाब में अपनी राजनीति को जिंदा रखने के लिए वहां जाने की योजना बना रहे हैं.

वहीं, उन्होंने आज एक बार फिर पंजाब की आप सरकार और अरविंद केजरीवाल पर हमला किया है. स्वाति ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मनिक गोयल गोयल नाम के एक व्यक्ति की पोस्ट को री पोस्ट करते हुए कहा, ये पंजाब के ज़ीरकपुर की वीडियो है, खुलेआम desilting के नाम पर दरिया से रेत चोरी हो रही है. अरविंद केजरीवाल जी ने कहा था मैं रेत की चोरी रोककर ₹20,000 करोड़ बचाऊँगा. आज पंजाब में ऐसा हाल है कि कर्मचारियों को सैलरी देने तक के पैसे नहीं हैं. ये ₹20,000 करोड़ कहाँ गए?

error: Content is protected !!