Sports

सूर्यकुमार ने पाक पर जीत को सैनिकों के नाम किया, बताया दिल से खास

भारत ने एशिया कप 2025 में पाकिस्तान को 4 ओवर पहले ही 127 रन पर रोककर शानदार जीत दर्ज की. इस जीत में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने न केवल अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से टीम को संभाला, बल्कि मैच के बाद उन्होंने इसे भारतीय सशस्त्र बलों और पहलगाम हमले के पीड़ित परिवारों को समर्पित किया.

37 गेंदों में 47 रन बनाकर सूर्या ने टीम को अंत तक टिकाए रखा और 15वें ओवर की पांचवीं गेंद पर लगाई गई छक्के से भारत को जीत की सीमा तक पहुंचाया. उन्होंने कहा, “यह जीत मेरे लिए एक खास जन्मदिन गिफ्ट है और मैं इसे भारतीय जवानों को समर्पित करता हूं, जो देश के लिए अपने प्राण न्योछावर करते हैं.”

सूर्यकुमार ने बताया कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलना भी किसी आम मुकाबले जैसा ही होता है, जहां पूरी तैयारी के साथ मैदान पर उतरना होता है. उन्होंने स्पिन गेंदबाजों की भी जमकर तारीफ की और कहा कि भारतीय टीम की चैंपियंस ट्रॉफी में सफलता का एक बड़ा कारण उनका दमदार स्पिन आक्रमण रहा है.

इस जीत से टीम इंडिया सुपर-4 में क्वालीफाई करने के काफी करीब पहुंच गई है. सूर्या के शानदार नेतृत्व और बल्लेबाजी ने टीम को मजबूती दी और उम्मीद जगाई कि आगे भी ऐसे प्रदर्शन जारी रहेंगे. उनके इस बयान और प्रदर्शन ने न केवल खेल प्रेमियों को उत्साहित किया, बल्कि देशवासियों के दिलों में देशभक्ति की भावना को भी और प्रगाढ़ किया.

error: Content is protected !!