शिमला गुड़िया मर्डर केस: पूर्व IG जहूर जैदी सहित 8 पुलिसकर्मियों को उम्रकैद

शिमला के कोटखाई में हुए बहुचर्चित गुड़िया दुष्कर्म एवं हत्याकांड में गिरफ्तार किए गए आरोपी सूरज की लॉकअप में हत्या मामले में चंडीगढ़ की CBI अदालत ने सोमवार को दोषी पूर्व आईजी आईपीएस जहूर हैदर जैदी समेत आठ पुलिस अफसरों और कर्मचारियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। आज चंडीगढ़ जिला अदालत सीबीआई की स्पेशल जज अल्का मलिक की कोर्ट ने सजा के ऐलान से पहले दोषियों से उनकी अपील सुनी। सुनवाई के दौरान सीबीआई के वकील अमित जिंदल ने सभी दोषियों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की थी।

मामले में दोषी आईजी आईपीएस जहूर हैदर जैदी व डीएसपी समेत आठ पुलिस जवानों ने कोर्ट में अपनी सजा को लेकर अपनी ईमानदारी से किए गए सेवाकाल और पारिवारिक जिम्मेदारियां को लेकर रहम की अपील की। कोर्ट ने सभी के बयान दर्ज कर आज दोपहर बाद लगभग 5:00 बजे बजे सजा सुनते हुए सभी को अलग-अलग धाराओं में उम्र कैद की सजा सुनाई है। सुनवाई के दौरान सभी सदस्यों के परिवार के सदस्य कोर्ट के बाहर उपस्थित थे।

error: Content is protected !!