वनतारा को सुप्रीम कोर्ट की SIT से क्लीन चिट, जांच में नहीं मिली कोई गड़बड़ी

गुजरात के जामनगर स्थित वन्यजीव बचाव केंद्र वनतारा को सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित विशेष जांच दल (SIT) ने क्लीन चिट दे दी है. यह रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को शुक्रवार को सौंपी गई थी, जिसे सोमवार को अदालत ने रिकॉर्ड में लिया और कहा कि वह इसका पूरा अध्ययन करने के बाद विस्तृत आदेश पारित करेगी.

SIT ने अपनी जांच में कहा है कि वनतारा में नियमों और कानूनों का पालन किया गया है और उसे किसी तरह की अनियमितता नहीं मिली. कोर्ट ने कहा कि एसआईटी रिपोर्ट से स्पष्ट है कि वहां नियमों का पालन हो रहा है और कोई गंभीर उल्लंघन सामने नहीं आया.

इससे पहले वनतारा के खिलाफ आरोप लगे थे कि वहां भारत और विदेशों से लाए गए जानवरों, खासकर हाथियों को गैरकानूनी तरीके से रखा गया है. मीडिया और सोशल मीडिया पर भी इस मुद्दे को लेकर काफी चर्चा हुई थी। इसी के आधार पर सुप्रीम कोर्ट ने 25 अगस्त को SIT गठित करने का आदेश दिया था.

SIT की अध्यक्षता सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस जे. चेलमेश्वर कर रहे थे. इस जांच दल में कुल 4 सदस्य थे. कोर्ट ने इससे पहले 14 अगस्त को याचिकाकर्ता की उस मांग को खारिज कर दिया था जिसमें हाथियों को उनके मालिकों को वापस देने के लिए निगरानी समिति बनाने की बात कही गई थी. अब सुप्रीम कोर्ट रिपोर्ट की समीक्षा के बाद अंतिम फैसला देगा.

error: Content is protected !!