न्यूज़ फ्लिक्स भारत। सुप्रीम कोर्ट आज संभल की शाही जामा मस्जिद की प्रबंधन समिति द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई करेगा, जिसमें जिला अदालत के 19 नवंबर के आदेश को चुनौती दी गई है, जिसमें 16वीं सदी की मस्जिद का सर्वेक्षण करने का निर्देश दिया गया है. समिति ने सांप्रदायिक सद्भाव और देश के धर्मनिरपेक्ष ताने-बाने पर इसके संभावित प्रभाव का हवाला देते हुए आदेश पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है. याचिका पर भारत के मुख्य न्यायाधीश की अगुवाई वाली पीठ सुबह 11:30 बजे से दोपहर 12 बजे या उसके बाद सुनवाई करेगी.
29 नवंबर को जुमे को देखते हुए पूरे शहर में पुलिस बल बढ़ा दिया गया है. संभल के संवेदनशील इलाकों की बैरिकेडिंग की गई है. वहीं, राज्य सरकार ने गुरुवार को संभल हिंसा की जांच के लिए तीन सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग का गठन किया है. जिसकी अध्यक्षता इलाहाबाद हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज देवेंद्र कुमार अरोड़ा करेंगे. यह आयोग दो माह में जांच पूरी कर रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपेगा.