सीरिया के पूर्व राष्ट्रपति बशर अल-असद के समर्थकों ने वीरवार को सुरक्षाबलों पर हमला किया. सीरिया के जाबलेह में हुए इस हमले में सुरक्षाबलों के 16 जवान मारे गए. वहीं, सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में असद के 28 लोगों की मौत हो गई है. बता दें, विद्रोहियों के कब्जे के कारण असद को परिवार सहित रूस भागना पड़ गया. असद शिया समुदाय के नेता हैं और सीरिया सुन्नी बहुल्य देश है.
बता दें, लताकिया में अलावी अल्पसंख्यक बड़ी मात्रा में रहते हैं. उन्होंने बशर अल असद और असद सरकार का समर्थन किया है. हयात तहरीर अल 8 दिसंबर की शाम को स्थापित हो गई थी. विद्रोहियों के शासन में आने के बाद सीरिया के सुरक्षा बलों ने पूर्व राष्ट्रपति बशर अल असद के वफादार लड़ाकों को उनके गढ़ों से निकालने के लिए काम कर रही है.
