किसी का भी फ़र्ज़ी एनकाउंटर नाइंसाफी: अखिलेश यादव

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। सुल्तापुर डकैती केस में मंगेश यादव के बाद यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर में मार गिराया है. इस मामले में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है. अखिलेश यादव ने इस एनकाउंटर को फर्जी करार दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, सबसे कमजोर लोग एनकाउंटर को अपनी शक्ति मानते हैं. किसी का भी फ़र्ज़ी एनकाउंटर नाइंसाफी है.

अखिलेश यादव ने आगे लिखा, हिंसा और रक्त से उत्तर प्रदेश की छवि को धूमिल करना उत्तर प्रदेश के भविष्य के विरूद्ध एक बड़ा षड्यंत्र है. आजके सत्ताधारी जानते हैं कि वो भविष्य में फिर कभी वापस नहीं चुने जाएंगे. इसीलिए वो जाते-जाते उत्तर प्रदेश में ऐसे हालत पैदा कर देना चाहते हैं कि यूपी में कोई प्रवेश-निवेश ही न करे. उप्र की जागरूक जनता ने जिस तरह लोतसभा चुनाव में भाजपा को हराया है, भाजपा बदला ले रहे हैं. जिनका ख़ुद का को भविष्य नहीं होता,वही भविष्य बिगाड़ते हैं.

बता दें कि सुल्तापुर डकैती केस के मामले में उन्नाव के अचलगंज में यूपी एसटीएफ के साथ मुठभेड़ के दौरान अनुज प्रताप सिंह को गोली लगी. जिसके बाद यूपी एसटीएफ ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, अनुज का एक साथी मुठभेड़ के दौरान भागने में कामयाब हुआ. इससे पहले इसी केस में एक अन्य आरोपी मंगेश यादव को एसटीएफ ने मुठभेड़ के दौरान ढेर दिया था.