सुक्खू सरकार की ‘बुद्धि भ्रष्ट’ हो गई है, टॉयलेट पर भी लगा रहे टैक्स: जेपी नड्डा

न्यूज़ फ्लिक्स भारत,हिमाचल। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण एवं रसायन मंत्री जगत प्रकाश नड्डा हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार पर जमकर बरसे हैं. उन्होंने टॉयलेट पर टैक्स के मामले में सुक्खू सरकार को घेरा. बता दें कि नड्डा बिलासपुर में कला एवं सांस्कृतिक विभाग के मैदान में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. जेपी नड्डा ने लोकसभा चुनाव में प्रदेश में चारों सीटे जिताने पर प्रदेश की जनता का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा आज पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने यह हमारे लिए गर्व का विषय है.

नड्डा ने कहा कि हिमाचल में सौ प्रतिशत भ्रष्ट सरकार चल रही है, सुक्खू सरकार की बुद्धि और मति दोनों भ्रष्ट हो चुकी है, इन्होंने तो टायलेट पर भी टैक्स लगा दिया. ऐसी सरकार को प्रदेश में रहने का हक नहीं, इसके राज में भ्रष्टाचार बढ़ा है. जनता को हर तरीके से परेशान किया गाया. कांग्रेस की इस सरकार को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं. मोदी सरकार ने हिमाचल को 93000 आवास योजना में घर दिए, कांग्रेस सरकार कोई भी हिसाब नहीं देती.

उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा की जिस पुल का शिलान्यास हिमाचल में इंदिरा गांधी द्वारा किया गया था उसको पूरा तो पूर्व मुख्यमंत्री प्रो प्रेम कुमार धूमल द्वारा किया गया था. उन्होंने दावा किया की हिमाचल और देश का भविष्य पीएम मोदी के नेतृत्व में ही है. नड्डा ने कहा की कांग्रेस पार्टी जहां भी होती है वहां जातिवाद, अलगावाद, राष्ट्रीय विरोधी तत्व विराजमान होते है. कांग्रेस पार्टी का काम भाई को भाई, मज़हब को मज़हब से लड़ाने का है, तुष्टिकरण, भाई भतीजावाद की राजनीति कांग्रेस पार्टी करती है. कांग्रेस है तो भ्रष्टाचार है,  ड्रग का कारोबार बढ़ता है, देश में 5600 करोड़ की ड्रग्स में कांग्रेस का नेता संलिप्त पाया गया है. इससे हरियाणा, पंजाब, हिमाचल खतरे में है. ड्रग्स का कारोबार तो हिमाचल की धरती पर भी है, कांग्रेस पार्टी जहां भी आएगी वहां ड्रग्स का कारोबार बढ़ेगा.