शिमला। हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार मिल्क सेस के बाद अब एक और सेस लगाने की तैयारी में है. सीएम सुक्खू ने रामपुर के दत्तनगर में ऐलान किया कि हिमाचल प्रदेश में अब शराब पर पीके (प्राकृतिक खेती) सेस लगाया जाएगा. बता दें कि इससे पहले सुक्खू सरकार प्रति 10 रुपये मिल्क सेस लगा चुकी है, जिससे एक साल में 120 करोड़ रुपये की कमाई हुई है. वहीं, अब सरकार पीके सेस लगाकर शराबियों की जेब ढीली करने जा रही है.
सरकार ने वित्तीय संकट से जूझ रहे हिमाचल को 2027 तक आत्मनिर्भर बनाने का लक्ष्य रखा है जिसके चलते सरकार आमदनी के नए-नए साधन खोड रही है. सुक्खू सरकार मिल्क सेस से मिलने वाले पैसे को गाय भैंस पालकों से हर दिन 10 लीटर दूध खरीदने की योजना पर खर्च कर रही है. वहीं, अब सुक्खू सरकार का नया पीके सेस प्राकृतिक खेती मक्का व गेहूं की खेती पर खर्च किया जाएगा. ताकि प्राकृतिक खेती करने वाले किसानों को आर्थिक लाभ मिल सके.