दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनावों का आगाज़ हो गया है। डीयू में 27 सितंबर को वोट डाले जाएंगे जबकि 28 सितंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे। बता दें कि केंद्रीय पैनल के चुनाव ईवीएम मशीन से होगें जबकि कॉलेजों में काउंसलर के चुनावों के लिए बैलेट पेपर का इस्तेमाल किया जाएगा।
दिल्ली विश्वविद्यालय की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, 17 सितंबर दोपहर 3 बजे तक प्रत्याशी नामाकंन दाखिल कर सकेगें जबकि 17 सितंबर को शाम 3.15 पर नामांकन पत्रों की छंटनी की जाएगी। वहीं, 18 सितंबर दोपहर 12 बजे तक प्रत्याशी अपना नामांकन वापस ले सकेंगे।
बता दें कि 27 सितंबर को दिल्ली यूनिवर्सिटी के 52 कॉलेजों और विभागों में मतदान होना है। मॉर्निंग कॉलेजों के लिए सुबह 8.30 से लेकर दोपहर 1 बजे तक वोटिंग होगी जबकि ईवनिंग कॉलेजों के लिए शाम 3 बजे से रात 7.30 बजे तक मतदान किया जाएगा। वहीं, शनिवार को पुलिस लाइन में वोटों की गिनती की जाएगी।
केंद्रीय पैनल अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव व संयुक्त सचिव के लिए मतदान ईवीएम मशीनों के जरिए होंगे। वहीं, कॉलेजों और विभागों में बैलेट पेपर से वोट डाले जाएंगे। डीयू प्रशासन ने चुनाव समिति की घोषणा पहले ही कर दी है। संस्कृत विभाग के प्रोफेसर सत्यपाल सिंह को मुख्य चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है। जबकि रसायन शास्त्र विभाग के प्रोफेसर राज किशोर शर्मा को मुख्य निर्वाचन अधिकारी और पुस्तकालय अध्यक्ष डॉ. राजेश सिंह को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है। पिछले साल हुए चुनावों में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने केंद्रीय पैनल में तीन पद जीते थे। वहीं, भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने उपाध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया था।
27 सितंबर को होंगे दिल्ली यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव, इस दिन होगी वोटों की गिनती
- by admin
- Less than a minute
- 4 months ago