Jammu & Kashmir National

जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रविरोधी गतिविधियों पर कड़ा एक्शन, 50 से अधिक लोग हिरासत में

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सोमवार को घाटी के कई जिलों में राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में शामिल होने के संदेह में 50 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया। यह व्यापक कार्रवाई बडगाम, बारामूला, गांदरबल, अनंतनाग, कुलगाम, पुलवामा और शोपियां जिलों में की गई। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, मध्य कश्मीर के बडगाम में अमेरिका में रह रहे अलगाववादी लॉबिस्ट गुलाम नबी फई के नेटवर्क पर शिकंजा कसा गया है। फई, जिसे एनआईए अदालत ने भगोड़ा घोषित किया है, पाकिस्तान की आईएसआई समर्थित कश्मीरी अमेरिकन काउंसिल (KAC) का प्रमुख है।

गांदरबल जिले में पुलिस ने पीओके से संचालित नेटवर्क से जुड़े परिसरों पर छापेमारी कर 39 लोगों को जन शांति और सुरक्षा के लिए हानिकारक गतिविधियों में संलिप्तता के आरोप में हिरासत में लिया। इस दौरान कई डिजिटल उपकरण और आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई।

दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में पुलिस ने आठ ओवरग्राउंड वर्कर्स (OGWs) और आतंकवादियों के सहयोगियों को निवारक कानूनों के तहत पकड़ा। वहीं, बारामूला में पीओके से जुड़े व्यक्तियों की 16 संपत्तियों की तलाशी ली गई और 10 लोगों को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने सिम कार्ड विक्रेताओं से पूछताछ करते हुए दूरसंचार के दुरुपयोग पर भी नकेल कसी। घाटी भर में 32 सर्च ऑपरेशन और 175 वाहनों की जांच की गई, ताकि किसी भी आतंकी साजिश को नाकाम किया जा सके।

error: Content is protected !!