Himachal Shimla

आतंकियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए, यह पूरे देश की आवाज़ है: विक्रमादित्य

लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस दु:खद घड़ी में केंद्र सरकार के साथ खड़ी है। देश के 140 करोड़ लोग एकजुट हैं। अब समय निकलता जा रहा है, आतंकियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। यह पूरे देश की आवाज़ है।

उन्होंने पाकिस्तान को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अब वक्त आ गया है कि पाकिस्तान को सबक सिखाया जाए। पहलगाम हमले का प्रतिशोध लिया जाना चाहिए। इससे पहले भी उरी और पुलवामा जैसे हमलों में पाकिस्तान का हाथ सामने आया था। विक्रमादित्य सिंह ने यह भी याद दिलाया कि साल 1971 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए थे। आज भी देश में वैसी ही स्थिति बन गई है। हमें एकजुट होकर निर्णायक कदम उठाने की जरूरत है।

सिंधु जल संधि को सस्पेंड किए जाने के फैसले को उन्होंने स्वागत योग्य करार दिया और कहा कि कांग्रेस देशहित में सरकार के साथ है। विक्रमादित्य सिंह ने यह भी बताया कि पहलगाम हमले के बाद कांग्रेस पार्टी ने अपने सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं। इस संदर्भ में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जब पूरा देश शोक में है, तब नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी के अन्य नेता सार्वजनिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर नाटी कर रहे हैं। उन्हें भी इस संवेदनशीलता का ध्यान रखना चाहिए।

error: Content is protected !!