भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को गिरावट देखने को मिली है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 400 अंक गिरावट दर्ज की गई. वहीं, निफ्टी में भी 100 अंकों से द्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है. बाजार की शुरुआत में ही सेंसेक्स 19.36 अंक यानी 0.02 प्रतिशत टूटकर 77,840 अंक पर खुला और उसके बाद इसमें तेजी से गिरावट देखने को मिली. वहीं निफ्टी 50 की ओपनिंग 37.50 अंक यानी 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,522.45 अंक के साथ हुई और उसके बाद ये भी टूटने लगा.
महिंद्रा, एसबीआई, आईटीसी और एयरटेल के शेयरों में आज जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है. जबकि टाटा स्टील, पावर ग्रिड, एनटीपीसी और एचडीएफसी के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई. वहीं सेंसेक्स के 30 में 25 शेयर सोमवार के शुरुआती कारोबार में लाल निशान के साथ कारोबार करते नजर आए.
वहीं, सोमवार को ज्योति सीएनसी ऑटोमोबाइल के शेयरों में 10.44 प्रतिशत, एरिस लाइफसाइंस में 7.18 फीसदी, अलकैम लैबोरेट्री में 6.50 प्रतिशत, शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया में 5.50 और जेके लक्ष्मी सीमेंट में 5.47 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली.
शुक्रवार को अमेरिकी शेयर बाजारों में बिकवाली का दबाव देखने को मिला. डाओ जोंस 450 अंक और नैस्डैक 268 अंक की गिरावट के साथ बंद हुए. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा स्टील और एल्युमीनियम इंपोर्ट पर 25% टैरिफ लगाने के संभावित ऐलान से बाजार में चिंता बढ़ गई है. इससे वैश्विक व्यापार युद्ध का खतरा बढ़ सकता है, जिससे भारतीय शेयर बाजार भी प्रभावित हुआ है.
