अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ बढ़ाने के फैसले के बाद भारतीय शेयर बाजार पर भी इसका असर देखने को मिला, जहां प्री-ओपनिंग सेशन में सेंसेक्स 440 अंक (0.57%) गिरकर 77,060 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी भी 162.80 अंक(0.69%) गिरकर 23,320 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था.
बाजार खुलते ही सेंसेक्स 710.70 अंकों की गिरावट के साथ 76,795.26 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 211.75 अंक गिरकर 23,270.40 पर ट्रेड कर रहा था. शुरुआती कारोबार में बड़ी कंपनियों के शेयरों में दबाव दिखा और बैंकिंग, आईटी और ऑटो सेक्टर में गिरावट दर्ज की गई.
डोनाल्ड ट्रंप ने चीन, कनाडा और मैक्सिको से आने वाले सामानों पर टैक्स बढ़ाने का ऐलान किया था, जिससे दुनियाभर के बाजारों में हड़कंप मच गया है. ट्रंप ने कनाडा और मैक्सिको से आने वाले उत्पादों पर 25% और चीन के सामानों पर 10% अतिरिक्त टैरिफ लगाने का फैसला किया है. इस फैसले के बाद इन देशों ने भी जवाबी टैरिफ लगाने की तैयारी शुरू कर दी है, जिससे व्यापार तनाव और बढ़ गया है.
