भारत -पाकिस्तान तनाव मामलें के बाद शेयर मार्किट में भी शुक्रवार को गिरावट देखने को मिली है। बता दें कि हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स करीब एक हजार अंक गिरकर 78,800 के लेवल पर आ गया। वहीं दूसरी तरफ निफ्टी 335 प्वाइंट्स का फिसलकर 23,908 के स्तर पर पहुंच गया. बाजार में इस गिरावट की वजह से करीब 10 लाख करोड़ रुपये के भारी नुकसान का अंदेशा है.
हालांकि, ग्लोबल स्टॉक मार्केट की बात करें तो अमेरिका से लेकर जापान तक शेयर बाजारों में मजबूती देखी गई. पाकिस्तान में एक दिन पहले वीरवार को कराची स्टॉक एक्सचेंज में करीब 2 हजार अंक से ज्यादा की गिरावट देखी गई. इधर, दूसरी तरफ पाकिस्तान ने भी जवाब कार्रवाई में भारत के साथ सभी तरह के व्यापार पर रोक लगाने का एलान किया है.
