तेजी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, आईटी स्टॉक्स में दिखी गिरावट

भारतीय शेयर बाजार आज तेजी के साथ बंद हुआ है. बैंकिंग, एनर्जी शेयरों में खरीदारी के चलते ये तेजी रही है. हालांकि आईटी, फार्मा और एफएमसीजी शेयरों में गिरावट ने बाजार को ऊपरी लेवल से नीचे गिरा दिया. मिडकैप स्टॉक्स ने भी निराश किया है. आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 144 अंकों के उछाल के साथ 81,611 अंकों पर क्लोज हुआ है. जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 24,998 अँकों पर क्लोज हुआ है.

सेंसेक्स के 30 शेयरों में 21 स्टॉक्स तेजी के साथ और 9 गिरकर बंद हुए. निफ्टी के 50 शेयरों में 23 तेजी के साथ और 27 गिरकर बंद हुए. तेजी वाले शेयरों में कोटक महिंद्रा बैंक 3.90 फीसदी, जेएसडब्ल्यु स्टील 1.82 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 1.63 फीसदी, पावर ग्रिड 1.58 फीसदी, इंडसइंड बैंक 1.43 फीसदी, मारुति 1.34 फीसदी, एनटीपीसी 1.33 फीसदी, एक्सिस बैंक 1.20 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.06 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 0.71 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ. जबकि टेक महिंद्रा 2.82 फीसदी, सन फार्मा 1.90 फीसदी, इंफोसिस 1.68 फीसदी, टाइटन 1 फीसदी, टाटा मोटर्स 0.97 फीसदी और टीसीएस 0.64 फीसदी गिरकर क्लोज हुआ है.