महाराष्ट्र की सियासत में हलचल, राज ठाकरे-फडणवीस मुलाकात से अटकलें तेज

महाराष्ट्र में आगामी BMC चुनाव से पहले राजनीतिक घटनाक्रम तेजी से बदल रहा है. इसी बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के प्रमुख राज ठाकरे द्वारा मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से उनके निवास पर मुलाकात करने से राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है. यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब राज और उद्धव ठाकरे के संभावित गठबंधन की चर्चाएं जोरों पर हैं, जिससे इसके राजनीतिक मायने और भी गहरे हो जाते हैं.

मुलाकात में क्या बातचीत हुई, इसका खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन इसे एक अहम राजनीतिक संकेत माना जा रहा है. गौरतलब है कि राज ठाकरे पहले भी फडणवीस से मिलते रहे हैं, लेकिन इस बार का समय और माहौल इसे खास बना रहा है. हाल ही में बेस्ट क्रेडिट सोसाइटी चुनाव में उद्धव और राज ठाकरे पहली बार एकसाथ मैदान में उतरे, मगर उन्हें हार का सामना करना पड़ा. इससे यह सवाल उठने लगा है कि क्या दोनों भाइयों का साथ आना वाकई फायदेमंद होगा?

कुछ समय पहले राज ठाकरे ने मराठी भाषा और अस्मिता के मुद्दे पर उद्धव ठाकरे के साथ आने की इच्छा जाहिर की थी, जिस पर उद्धव ने भी सकारात्मक रुख दिखाया था. हालांकि, अभी तक मनसे की ओर से आगामी गठबंधन को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. वहीं, उद्धव गुट के नेता लगातार इस संभावना की ओर इशारा कर रहे हैं कि वे मनसे के साथ मिलकर स्थानीय निकाय चुनाव लड़ सकते हैं. राजनीतिक समीकरण क्या मोड़ लेंगे, यह देखना बाकी है.

error: Content is protected !!