बिलासपुर में 17 मार्च से राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले का भव्य शुभारंभ किया जाएगा। इस आयोजन के तहत 20 से 23 मार्च तक कुश्ती प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, जिनकी तैयारियां जोरों पर हैं। कुश्ती प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए पुलिस अधीक्षक संदीप धवल ने सरकारी और गैर-सरकारी सदस्यों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की।
उन्होंने बताया कि अगली बैठक में कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया जाएगा। प्रतियोगिता में पिछले वर्ष की तरह मनी प्राइस सिस्टम लागू रहेगा। पुरुष एवं महिला वर्ग के लिए अलग-अलग कैटेगरी में मुकाबले होंगे। उन्होने बताया कि आयोजन को अधिक रोमांचक बनाने के लिए विशेष तैयारियां की जा रही हैं। हर साल की तरह इस बार भी कुश्ती प्रतियोगिता नलवाड़ी मेले का प्रमुख आकर्षण रहेगी। इसे भव्य और रोचक बनाने के लिए आयोजन समिति पूरी तरह सक्रिय है।
