हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखिवंदर सिंह सुक्खू ने कांगड़ा दौरे के दौरान पिछले 11 दिनों से हड़ताल पर चल रहे पटवारी और कानूनगो से मुलाकात की. सीएम ने उन्हें स्पष्ट रूप से बताया कि प्रदेश सरकार स्टेट कैडर का फैसला वापस नहीं लेगी. हालांकि उन्होंने यह आश्वासन भी दिया कि इस फैसले से किसी की प्रमोशन पर असर नहीं पड़ेगा.
मुख्यमंत्री ने कांगड़ा दौरे के दौरान गग्गल एयरपोर्ट पर पटवारी-कानूनगो महासंघ के प्रतिनिधियों से मुलाकात की, जिन्होंने स्टेट कैडर के फैसले को वापस लेने की अपील की. इस पर सुक्खू ने कहा कि स्टेट कैडर की नोटिफिकेशन को वापस नहीं लिया जाएगा, लेकिन यह सुनिश्चित किया जाएगा कि इससे किसी कर्मचारी की प्रमोशन प्रभावित न हो. यदि जरूरत पड़ी, तो डिस्ट्रिक एस्टेब्लिशमेंट में भी बदलाव करने पर विचार किया जाएगा.
मुख्यमंत्री ने महासंघ को 15 अप्रैल के बाद फिर से मुलाकात के लिए बुलाया है, जिसमें पटवारी और कानूनगो से उनके सुझाव लिए जाएंगे. यदि इस दौरान यह महसूस हुआ कि नोटिफिकेशन में सुधार की आवश्यकता है, तो उस पर विचार किया जाएगा. बता दें कि हिमाचल सरकार ने पिछले महीने पटवारी और कानूनगो को स्टेट कैडर बनाने का निर्णय लिया था, जिसका विरोध करते हुए 4000 से अधिक कर्मचारी 25 फरवरी से हड़ताल पर हैं, जिससे हजारों लोग परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं.
