बाराबंकी के अवसानेश्वर मंदिर में मची भगदड़, 2 लोगों की मौत, 38 घायल

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से बड़े हादसे कीखबर सामने आ रही है. यहां अवसानेश्वर मंदिर में भगदड़ मचने से 2 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है. जबकि 38 लोगों के घायल होने की जानकारी मिल रही है. सावन के तीसरे सोमवार को अवसर पर बाराबंकी के अवशानेश्वर मंदिर में सोमवार सुबह भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे, तभी वहां भगदड़ मच गई.

जानकारी के अनुसार, बाराबंकी के अवसानेश्वर मंदिर में बिजली का एक तार टूट गया, जिससे टीन शेड में करंट उतर आया. जिसके चलते वहां भगदड़ मच गई. इस भगदड़ में अब तक दो श्रद्धालुओं की मौत की खबर है औऱ 38 लोग घायल हुए हैं. इस भगदड़ में घायल 10 लोगों को त्रिवेदीगंज सीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां से पांच लोगों को गंभीर हालत में रेफर कर दिया गया है. इसके साथ ही हैदरगढ़ सीएचसी में 26 घायलों को भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. इनमें एक की गंभीर हालत को देखते हुए रेफर कर दिया गया है.

स्थानीय प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, ये हादसा सोमवार सुबह करीब तीन बजे के आसपास हुआ. स्थानीय लोगों का कहना है कि एक बंदर ने बिजली के तार पर छलांग लगा दी. जिससे तार टूटकर गया. जिससे लोगों में टिन शेड में करंट उतने की खबर फैल गई. जिससे वहां भगदड़ मच गई.

error: Content is protected !!