तमिलनाडु के चेन्नई एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. बता दें कि विमान की इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान एयरपोर्ट पर आपातकाल घोषित कर दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार, स्पाइसजेट के विमान SG9046 ने जयपुर से उड़ान भरी थी, लेकिन थोड़ी ही देर बाद पायलट को विमान में टेक्निकल फॉल्ट दिखाई दिया. इसलिए इमरजेंसी लैंडिंग का फैसला किया गया. इसके बाद सुबह 5.46 बजे विमान को सुरक्षित रूप से चेन्नई एयरपोर्ट के रनवे-25 पर उतारा गया. शुरुआती जांच में प्लेन का पहिया नंबर 2 क्षतिग्रस्त दिखा.
बता दें कि इससे पहले भी इस प्रकार की घटनाएं सामने आई हैं. जहां शिमला एयरपोर्ट पर भी एक बड़ा विमान हादसा होते-होते बचा था. शिमला एयरपोर्ट पर विमान आधे रनवे पर लैंड हुआ. पायलट ने अपनी सूझबूझ से इमरजेंसी ब्रेक लगाकर हादसे को टाल दिया. इस फ्लाइट में हिमाचल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और हिमाचल प्रदेश के डीजीपी भी मौजूद थे.
