श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 26 जुलाई 2025 को एक विवाद के बाद भारतीय सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी, लेफ्टिनेंट कर्नल आर.के. सिंह, को स्पाइसजेट एयरलाइन से पांच वर्षों के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है. यह कदम विमानन नियामक डीजीसीए के नागरिक उड्डयन आवश्यकताओं (सीएआर) के तहत “अनियंत्रित यात्री” की श्रेणी में रखते हुए उठाया गया.
घटना तब शुरू हुई जब गुलमर्ग में स्थित सेना के हाई एल्टीट्यूड वारफेयर स्कूल से तैनात अधिकारी दिल्ली जाने वाली स्पाइसजेट की उड़ान SG-386 में सवार होने पहुंचे. रिपोर्ट के अनुसार, उनके पास 16 किलो वज़न वाले दो केबिन बैग थे, जो कि निर्धारित सीमा 7 किलो से काफी अधिक थे. जब उन्हें अतिरिक्त शुल्क चुकाने को कहा गया, तो उन्होंने इनकार कर दिया और कथित तौर पर हवाई अड्डे के नियमों को नज़रअंदाज़ करते हुए एयरोब्रिज में घुसने की कोशिश की. सुरक्षा बलों ने उन्हें वहीं रोक लिया.
स्थिति ने तब और गंभीर रूप ले लिया जब बोर्डिंग गेट पर विवाद बढ़कर हिंसा में बदल गया. एयरलाइन के अनुसार, अधिकारी ने स्पाइसजेट के चार कर्मचारियों के साथ मारपीट की, जिसमें एक की रीढ़ की हड्डी में चोट आई और दूसरे को जबड़े में गंभीर नुकसान पहुंचा. एक कर्मचारी तो बेहोश होकर ज़मीन पर गिर गया, लेकिन अधिकारी ने उस पर हमला जारी रखा. इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. स्पाइसजेट ने मामले की जानकारी संबंधित अधिकारियों को सौंप दी है और भविष्य में किसी भी तरह की उड़ान सेवा देने से इनकार कर दिया है.
