श्रीनगर एयरपोर्ट पर अतिरिक्त सामान को लेकर स्पाइसजेट कर्मचारियों से की मारपीट, FIR दर्ज

श्रीनगर | 3 अगस्त 2025
श्रीनगर एयरपोर्ट पर 26 जुलाई को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जब अतिरिक्त सामान को लेकर हुए विवाद में एक सैन्य अधिकारी ने स्पाइसजेट के कर्मचारियों पर हिंसक हमला कर दिया। इस हमले में चार कर्मचारियों को गंभीर चोटें आईं, जिनमें से एक की रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर और दूसरे को चेहरे पर गंभीर चोटें लगी हैं।

घटना श्रीनगर से दिल्ली जा रही फ्लाइट SG-386 के बोर्डिंग गेट पर हुई। अधिकारियों के मुताबिक, आरोपी सैन्य अधिकारी दो हैंड बैग लेकर आए थे, जिनका कुल वजन 16 किलो था, जबकि एयरलाइन की नीति के अनुसार केवल 7 किलो की अनुमति है। जब कर्मचारियों ने उन्हें अतिरिक्त सामान के लिए शुल्क देने को कहा, तो वह भड़क उठे और उन्होंने मारपीट शुरू कर दी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अधिकारी ने एक कर्मचारी को इतनी बुरी तरह पीटा कि वह बेहोश हो गया, लेकिन इसके बावजूद हमला जारी रहा। एक अन्य कर्मचारी को जबड़े पर लात मारी गई, जिससे उसकी नाक और मुंह से खून बहने लगा।

एयरलाइन ने बताया कि आरोपी ने बोर्डिंग प्रक्रिया पूरी किए बिना जबरदस्ती एयरोब्रिज में घुसने की कोशिश की, जो एक गंभीर सुरक्षा उल्लंघन था। CISF के जवानों ने हस्तक्षेप कर उन्हें रोका और वापस गेट पर भेजा।

स्पाइसजेट ने इस घटना की शिकायत नागरिक उड्डयन मंत्रालय से की है और संबंधित अधिकारी को नो-फ्लाई सूची में डालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। वहीं, स्थानीय पुलिस ने आरोपी सैन्य अधिकारी के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। सेना ने भी घटना की पुष्टि करते हुए जांच का आश्वासन दिया है।

एयरलाइन ने मांग की है कि कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए कड़ी कार्रवाई की जाए और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोका जाए।

error: Content is protected !!