एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स द्वारा गुरूवार को लॉन्च किया गया स्टारशिप लॉन्चिंग के कुछ देर बाद ही ब्लास्ट हो गया. इस हादसे का असर एयरलाइन्स तक पर हुआ. मैक्सिको की खाड़ी के ऊपर एयरलाइन उड़ानों को मलबे से बचने के लिए अपना मार्ग तक बदलना पड़ा. इस घटना का एक वीडियो एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया. वीडियो को शेयर कते हुए एलन मस्क ने लिखा, ‘सफलता अनिश्चित है, लेकिन मनोरंजन की गारंटी है.’
स्टारशिप के क्रैश होने के बाद मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने बयान जारी कर कहा कि, टेक्सास के बोका चिका से उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही अंतरिक्ष यान के छह इंजन एक-एक करके बंद हो गए. कंपनी ने आगे कहा कि लॉन्चिंग के सिर्फ साढ़े आठ मिनट बाद ही अंतरिक्षयान का संपर्क टूट गया. ये हादसा तब हुआ जब रॉकेट के सुपर हैवी बूस्टर ने अंतरिक्षयान से अलग होना शुरू किया. बता दें कि यह स्टारशिप रॉकेट की सातवीं परीक्षण उड़ान थी. वहीं, स्पेसएक्स संचार प्रबंधक डैन हुओट ने कहा, “हमने रॉकेट के साथ सभी संचार खो दिए हैं. इससे हमें पता चला है कि इसके ऊपरी हिस्से में एक कमी थी.
