SP निजी कारणों से छुट्टी पर गई, उनकी छुट्टी को मुझ से जोड़ना गलत: राम कुमार चौधरी

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। दून विधायक राम कुमार चौधरी एसपी बद्दी के छुट्टी पर जाने को लेकर उठे विवाद पर एक बार फिर खुलकर सामने आए हैं। बद्दी में पत्रकार वार्ता के दौरान राम कुमार चौधरी ने कहा कि एसपी बद्दी का छुट्टी जाना उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं न ही वह किसी अफसर को छुट्टी पर भेज सकते हैं। यह मामला गृह विभाग व मुख्यमंत्री के अधीन आता है और एक अफसर निजी कारणों से छुट्टी जाने के मामले को उछलना ओच्छी हरकत है। राम कुमार चौधरी ने कहा कि कुछ चैनलों व अखवारों में यह छापा गया के एसपी ने मेरे परिवार के टिप्परों के चालान किये इस वहज से उन्हें छुट्टी पर भेजा गया। राम कुमार चौधरी ने कहा न तो उनका न उनके परिवार का क्रेशर है न ही उनके पास कोई टिप्पर।
2 साल से उनका क्रेशर नेशनल हाइवे की फर्म एसपीजी इंफ्राकान के पास लीज पर है और वही फर्म नेशनल हाईवे के काम के लिए क्रेशर को चला रही है। उनके टिप्पर पजैहरा के ठेकेदार के पास किराए पर चल रहे हैं, जिनका भी किसी भी तरह का खनन का कोई चालान नहीं हुआ। 2 साल से उनका उनके परिवार का खनन से जुड़ा कोई काम नहीं है। फिर भी विपक्ष के साथ कुछ चैनलों व अखवारों के पत्रकारों ने एसपी बद्दी के छुट्टी जाने को लेकर उनके साथ जोड़ा गया, जिनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाने के साथ साथ उन्हें मानहानी के नोटिस जारी किए जाएंगे। राम कुमार चौधरी ने कहा के विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है, सस्ती लोकप्रियता बटोरने के लिए विपक्ष उनपर झूठे आरोप लगाने का प्रयास कर रहा है। लेकिन पूर्व विधायक, पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा के ये नापाक मनसूबे कामयाब नहीं होंगे।
नालागढ़ चुनावों में भाजपा नेता छाती पीट-पीटकर कहते थे के बीबीएन में कानून व्यवस्था पटरी पर नहीं है। एसपी बद्दी छुट्टी पर गईं न के उनका तबादला हुआ, उन्होंने जो विधानसभा में पिविलेज मोशन एसपी बद्दी के खिलाफ डाला है उसकी जांच अभी शुरू होनी है। बाकी जिन लोगों, चैनलों, अखवारों व पत्रकारों ने एसपी के मामले को उन से जोड़ा है उनको 2-3 करोड़ रुपये के मानहानि के नोटिस जारी किए जायंगे। झूठी मनघड़ंत अफवाहें फैलाकर और खबरें चलाकर उनकी छवि को जिन-जिन लोगों ने धूमिल किया है उन्हें किसी भी क़ीमत पर बक्शा नहीं जाएगा।