उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह आज रिटायर हो गए. एस पी गोयल को यूपी का नया मुख्य सचिव बनाया गया है. एस पी गोयल मनोज सिंह की जगह लेंगे. योगी सरकार ने मनोज सिंह के एक्सटेंशन के लिए केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखी थी. मगर केंद्र सरकार ने इसकी अनुमति नहीं दी. एसपी गोयल के पास औद्योगिक विकास आयुक्त और CEO UPEIDA का भी प्रभार रहेगा. 1989 बैच के वरिष्ठ अधिकारी गोयल CM ऑफिस में थे ACS थे.
3 जुलाई को यूपी की योगी सरकार ने केंद्र सरकार के नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग को पत्र लिखकर मनोज सिंह के कार्यकाल को बढ़ाने का अनुरोध किया था. मगर केंद्र ने इस अनुरोध को ठुकरा दिया. हालांकि, बताया जा रहा है कि मोदी सरकार के कुछ मंत्रियों ने मनोज सिंह के सेवा विस्तार का विरोध किया था. इसके बाद इस पद पर एसपी गोयल की नियुक्ति लगभग तय हो गई थी.
