National Uttar Pradesh

सपा प्रतिनिधिमंडल के संभल जाने पर रोक, SP के नेताओं के घर पुलिस तैनात

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। संभल हिंसा की जांच के लिए समाजवार्दी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को हिंसा ग्रस्त क्षेत्र में जाने वाला था. इसका एलान खुद सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किया था. बता दें कि इस प्रतिनिधिमंडल में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय, चार विधायक और 5 सासंद शामिल थे. लेकिन अब लखनऊ में माता प्रसाद पांडेय के घर के बाहर पुलिस की तैनाती कर दी गई है. वहीं, सपा ने दावा किया कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल को उनके ही घर में नजरबंद किया गया है.

वहीं, समाजवादी पार्टी का दावा है कि सरकार डर गई है, जिसके चलते संभल हिंसा की जांच के लिए बनाए गए प्रतिनिधिमंडल को वहां जाने से रोका जा रहा है. सपा के प्रमुख अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा,  प्रतिबंध लगाना भाजपा सरकार के शासन, प्रशासन और सरकारी प्रबंधन की नाकामी है. ऐसा प्रतिबंध अगर सरकार उन पर पहले ही लगा देती, जिन्होंने दंगा-फ़साद करवाने का सपना देखा और उन्मादी नारे लगवाए तो संभल में सौहार्द-शांति का वातावरण नहीं बिगड़ता.

अखिलेश यादव ने आगे लिखा, भाजपा जैसे पूरी की पूरी कैबिनेट एक साथ बदल देते हैं, वैसे ही संभल में ऊपर से लेकर नीचे तक का पूरा प्रशासनिक मंडल निलंबित करके उन पर साज़िशन लापरवाही का आरोप लगाते हुए, सच्ची कार्रवाई करके बर्ख़ास्त भी करना चाहिए और किसी की जान लेने का मुक़दमा भी चलना चाहिए. भाजपा हार चुकी है.

error: Content is protected !!