दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज गेराल्ड कोएट्जी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से हुए बाहर

पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच आठ फरवरी से शुरू हो रही त्रिकोणीय सीरीज को लेकर एक बड़ी खबर आई है। आज दक्षिण अफ्रीका की टीम का ऐलान किया गया था, जिसमें गेराल्ड कोएट्जी का नाम भी शामिल था। हालांकि, कुछ घंटों बाद ही एक अप्रिय सूचना आई है। बताया जा रहा है कि गेराल्ड कोएट्जी अब इस त्रिकोणीय सीरीज और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से भी बाहर हो गए हैं।

कोएट्जी के बाहर होने की वजह

क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने एक बयान जारी करते हुए गेराल्ड कोएट्जी के सीरीज से बाहर होने की पुष्टि की है। बयान में कहा गया कि जब कोएट्जी आज सुबह प्रिटोरिया के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में ट्रेनिंग कर रहे थे, तो उन्हें पीठ में अकड़न का अनुभव हुआ। इसके बाद, उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें त्रिकोणीय सीरीज से बाहर कर दिया गया है। इसके साथ ही, उन्हें आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भी नहीं चुना जाएगा।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर

गेराल्ड कोएट्जी ने अब तक दक्षिण अफ्रीका के लिए चार टेस्ट, 14 वनडे और 10 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में छह पारियों में 23.57 की औसत से 14 विकेट, वनडे में 14 पारियों में 23.23 की औसत से 31 विकेट और टी20 में 10 पारियों में 30.25 की औसत से 12 विकेट झटके हैं।

error: Content is protected !!