संसद के आगामी मानसून सत्र से पहले कांग्रेस पार्टी ने अपनी रणनीतिक तैयारियों को गति दे दी है। कांग्रेस संसदीय दल (सीपीपी) की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 15 जुलाई को पार्टी के संसदीय रणनीति समूह की एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। यह बैठक आगामी सत्र में फ्लोर मैनेजमेंट और प्रमुख विधेयकों पर पार्टी की रणनीति को अंतिम रूप देने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है।
सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, गौरव गोगोई, दिग्विजय सिंह, रणदीप सुरजेवाला, मनीष तिवारी, मानिक टैगोर समेत कई वरिष्ठ नेता भाग लेंगे।
बैठक में उन मुद्दों पर खास चर्चा की जाएगी जिनके जरिए कांग्रेस संसद में सरकार को घेरने की योजना बना रही है। इनमें पहलगाम आतंकी हमला और उसके बाद चला ऑपरेशन सिंदूर प्रमुख मुद्दा रहेगा, जिस पर कांग्रेस सरकार से जवाबदेही की मांग कर सकती है।
इसके अलावा, बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जारी मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण की प्रक्रिया की पारदर्शिता पर भी सवाल उठाए जा सकते हैं। पार्टी इस विषय को संसद में जोर-शोर से उठाने की तैयारी में है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि यह बैठक कांग्रेस के लिए सत्र के दौरान एकजुट रणनीति के तहत विपक्ष की भूमिका को प्रभावी बनाने की दिशा में एक अहम कदम होगी।
