सोनम रघुवंशी और राज ने कबूली अपने रिश्ते की बात, नहीं होगा नार्को टेस्ट

इंदौर के बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में बड़ी खबर सामने आ रही है. इस हत्याकांड में गिरफ्तार सोनम रघुवंशी और उसके प्रेमी राज कुशवाहा ने पहली बार अपने रिश्ते की बात कबूल की है. मेघालय पुलिस की पूछताछ में दोनों ने अपने रिश्ते को स्वीकार कर लिया है. इसी के साथ ही अब इन दोनों का नार्को टेस्ट नहीं होगा.

पूर्वी खासी हिल्स के पुलिस अधीक्षक विवेक सिम ने बताया कि जांच के दौरान राज और सोनम दोनों ने रिश्ते में होने की बात स्वीकार की है. उन्होंने पहले ही अपराध स्वीकार कर लिया है. हमारे पास सबूत है. सोनम और राज कुशवाह के बीच प्रेम संबंध थे और दोनों ने राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश रची थी. मुझे नहीं लगता कि हमें इस स्तर पर नैरो एनालिसिस टेस्ट क्यों करना चाहिए.

इंदौर के राजा रघुवंशी की शादी सोनम से हुई थी और दोनों हनीमून मनाने मेघालय गए थे. शिलांग में पहले दोनों के लापता होने की बात सामने आई. बाद में राजा का शव एक खाई में मिला, जबकि सोनम लापता थी. बाद में सोनम भी उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में मिल गई. सोनम के मिलने के बाद इस बात का खुलासा हुआ कि राजा की हत्या की गई है और उसमें सोनम का साथ कुछ लोगों ने दिया है. पुलिस ने इस मामले में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

error: Content is protected !!