न्यूज़ फ्लिक्स भारत। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के सामरी थाना क्षेत्र के भुताही सीएएफ कैंप में केंद्रीय सशस्त्र बल के एक जवान ने अपने साथियों पर फायरिंग कर दी. इस घटना में 2 जवानों की मौत हो गई है जबकि 2 जवान घायल है. बता दें कि एक जवान की मौत गोली लगने से हुई. वहीं, दूसरे जवान की मौत गोलीबारी की घटना को देखकर सदमा लगने से हो गई. दो अन्य जवान घायल हैं जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए अंबिकापुर रेफर किया गया है. पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल ने इस घटना की पुष्टि की है।
बता दें कि भुताही कैंप में CAF की 11वीं बटालियन तैनात है. बुधवार सुबह करीब 11.30 बजे CAF जवान अजय सिदार ने अपने साथियों पर इंसास सर्विस राइफल से गोलियां चला दीं. गोली चलने की आवाज सुनकर भागकर मौके पर पहुंचे जवानों ने अजय को पकड़कर काबू में किया. बता दें कि इस घटना में आरक्षक रुपेश पटेल की मौके पर मौत हो गई. जबकि एक अन्य आरक्षक संदीप पांडे ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया. घटना की वजह का पता लगाया जा रहा है और आरोपी आरक्षक अजय सिदार को हिरासत में ले लिया गया है.