हिमाचल में बरसात से अबतक 26 लोगों की मौत, 50 लोग लापता

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का कहर लगातार जारी है. जगह-जगह पर बादल फटने और बाढ़ आने की घटनाएं सामने आ रही है. इसको लेकर मुख्यमंत्री के मीडिया एडवाइजर नरेश चौहान ने कहा कि प्रदेश में मानसून के बाद भारी नुकसान हुआ है. जगह-जगह बादल फटने से अब तक 26 लोगों की मौत हुई है, जबकि 50 लोग लापता हैं. सबसे ज्यादा नुकसान मंडी और कुल्लू में हुआ है जहां पर बादल फटने से लोगों के घरों को नुकसान हुआ है.

उन्होंने कहा प्रदेश सरकार प्रभावितों की हर संभव मदद कर रही है. धर्मपुर में भी काफी नुकसान हुआ है और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह खुद आज धर्मपुर के दौरे पर गए हैं और नुकसान का जायजा ले रहे हैं. इसके अलावा मुख्यमंत्री मंडी में भी प्रभावित क्षेत्रों में जाकर राहत कार्यों का जायजा ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पहले से ही इसको लेकर तैयार थी और बचाव और राहत कार्य तुरंत बादल फटने के बाद शुरू किए गए और जो लापता है उनके ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ को तैनात किया गया है और जो-जो लोग फंसे हुए हैं उनका रेस्क्यू किया जा रहा है. उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ पर्यटकों से अपील करते हुए कहा कि बरसात के मौसम में नदी नालों से दूर रहें.

error: Content is protected !!