हिमाचल की चोटियों पर गिर सकते है बर्फ के फाहे , ठंडा होगा मौसम

प्रदेश के मध्य व उच्च पर्वतीय कुछ भागों में 22 अक्तूबर को बारिश की संभावना जताई गई है । माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य के सभी भागों में 21 अक्तूबर तक माैसम साफ बना रहेगा। 22 अक्तूबर को कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है। वहीं चोटियों पर बर्फ के फाहे गिर सकते हैं। 23 से 25 अक्तूबर तक माैसम साफ रहेगा। आज शिमला व आसपास भागों में भी माैसम साफ बना हुआ है। 3,050 फीट ऊंचे रोहतांग दर्रा सहित ऊंची चोटियों पर शुक्रवार को भी बर्फ के फाहे गिरे। इससे ठंड बढ़ गई है।

पोस्ट मानसून सीजन में 1 से 19 अक्तूबर तक राज्य में सामान्य से 96 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है। कांगड़ा में सामान्य से 94, किन्नाैर 98, लाहाैल-स्पीति 99, मंडी 80 व ऊना जिले में 43 फीसदी कम बारिश हुई। वहीं बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कुल्लू, शिमला, सिरमाैर व सोलन जिले में इस अवधि के दाैरान बारिश हुई ही नहीं।