भारत और वेस्टइंडीज के वनडे मैच में स्मृति मंधाना की तूफानी पारी

न्यूज़ फिल्क्स भारत। इन दिनों महिला क्रिकेट टीम भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही है. इससे पहले टीम इंडिया ने उसे टी20 सीरीज में 2-1 से हराया. अब वनडे सीरीज चल रही है. स्मृति मंधाना ने टी20 सीरीज में दमदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने पहले वनडे में 91 रनों की पारी खेली. मंधाना को दमदार प्रदर्शन का फायदा आईसीसी रैंकिंग में मिला है. उन्हें रिटर्न गिफ्ट मिला है. मंधाना ने टी20 और वनडे दोनों ही रैंकिंग्स में छलांग लगाई है.

वीमेंस टी20 बैटर्स की रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी टॉप पर हैं. वहीं भारत की स्मृति मंधाना दूसरे पायदान पर हैं. उन्होंने एक स्थान की छलांग लगाई है. मंधाना को 753 रेटिंग मिली है. जबकि मूनी की 757 रेटिंग है. भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर को दो पायदान का नुकसान हुआ है. वे 10वें से 12वें स्थान पर आ गई हैं. जेमिमा रोड्रिग्ज 14वें पायदान पर हैं. उन्होंने एक स्थान की छलांग लगाई है.

वीमेंस वनडे रैंकिंग की बात करें तो इसमें भी स्मृति मंधाना दूसरे पायदान पर हैं. दक्षिण अफ्रीका की लाउरा वोवार्ट पहले नंबर पर हैं. टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत ने इसमें तीन स्थान की छलांग लगाई है. हरमनप्रीत कौर 10वें स्थान पर आ गई हैं. दीप्ति शर्मा को रैंकिंग में काफी नुकसान हुआ है. वे 33वें पायदान पर आ गई हैं.