जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद पूरे देश में आक्रोश है. देशभर में जगह-जगह पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं. बिहार के लखीसराय में आरजेडी के नेतृत्व में इस आतंकी हमले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान कैंडल मार्च भी निकाला गया. अब आरजेडी द्वारा निकाला गया कैंडल मार्च विवादों में घिर गया है. इस मार्च के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. हालांकि, न्यूज़फ्लिक्स भारत इसकी पुष्टि नहीं करता है.
कैंडल मार्च के दौरान ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए जाने के मामले में CPI नेता कैलाश प्रसाद को लखीसराय से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने रविवार को इस मामले में स्वतः संज्ञान लेते हुए जांच शुरू की. ये कैंडल मार्च राजद की ओर से निकाला गया था, लेकिन इसमें महागठबंधन के अन्य दल CPI भी शामिल हुई.
वहीं, अब इस मामले पर सियायत तेज हो गई है. बिहार के उपमुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता सम्राट चौधरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, राजद और कांग्रेस का पाकिस्तान प्रेम एक जैसा है. पहलगाम आतंकी हमले के बाद RJD-Congress के नेता पाकिस्तान के चैनलों का “Poster Boy” बन गए हैं.
उन्होंने आगे कहा पाकिस्तानियों से अधिक राजद और कांग्रेस में नूरा कुश्ती चल रही है, कौन पाकिस्तान प्रेम में अधिक पागल है? बिहार में राजद के नेता “पाकिस्तान जिंदाबाद” का नारा लगा रहे हैं, वहीं कर्नाटक के कांग्रेसी सीएम “आतंक के आकाओं” पर हमले ना करने की पौरोकारी कर रहे हैं. ये अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक स्थिति है. देश इस मानसिकता को बखूबी समझ भी रहा है. जनता भी इसका माकूल जवाब देगी.
